Sunday, April 19, 2020

काम है अपना अपना

काम है अपना- अपना



वृक्षों की सौगंध देखो,
शाया दे रहे बिना थके,
फिर भी काम है अपना अपना।

राही की चाल को देखो,
चल रहा बिना रुके,
फिर भी काम है अपना अपना।

पक्षी की उड़ान को देखो,
उड़ रहा आसमान में खुले,
फिर भी काम है अपना अपना।

जंगल का शासन देखो,
एक जान भोजन दूसरे का बने,
फिर भी काम है अपना अपना।

कुदरत का चमत्कार देखो,
एक मौत जन्म दूसरे का,
फिर भी नाम है अपना अपना।

Read more:-मंज़िल

No comments:

Post a Comment

If you find any problem,let me know.

Let them live

A few days ago, I watched a news on the Television that a deer came in the town which was under lockdown. We have been hearing and watching ...