Tuesday, February 25, 2020

"सुन्दर कविता- न मैं"

"न मैं"
उठा में खड़ा हुआ,
अपनी राह बस चलता गया,
न मैं रुका,न मैं झुका कंही।

बाधाएं थीं हजारों रास्ते में,
न मैं हारा कहीं,न मैं गिरा कहीं।

रास्ते पे चलने का पता न था,
न मैं भुला,न मैं भटका कहीं।

अंधेरे में बहुत ठोकरें खाई मैने,
न मैं सहमा,न मैं ड्डरा कहीं।

मंज़िल की चाहत थी मेरे में,
न मैं रूठा, ना मैं टूटा कहीं।

आखिर सपना साकार हुआ,
मैं ज़ी भर जीअा, न मरा कहीं।


No comments:

Post a Comment

If you find any problem,let me know.

Let them live

A few days ago, I watched a news on the Television that a deer came in the town which was under lockdown. We have been hearing and watching ...