आसमान के सितारे हम
आसमान के सितारे हम, 
एक दिन चमकेंगे ज़रूर,
बस थोड़ा सा प्रकाश पाने तो दो।
कठनायों का अंबार है,
उड़ने को हम तेयार हैं,
मगर पंख लगने तो दो।
माना मंज़िल दूर है,
रास्ता थोड़ा कठिन है,
थोड़ी सी हिम्मत दिखने तो दो।
आज हम झुक रहे,
दुनिया के आगे,
कल दुनिया झुकायेंगे ज़रूर।
समय का वादा है हमसे,
पंख हम लगेंगे ज़रूर,
आसमान के सितारे हम 
एक दिन चमकेंगे ज़रूर।
 
 Posts
Posts
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment
If you find any problem,let me know.